Chandauli News: अज्ञात वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर, बुलेट सवार एक युवक कि मौत, दो घायल
By Satish Kumar
On
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नरैना गांव के समीप रविवार की शाम लगभग सात बजे बुलेट और अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई है। घटना में बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जिसमें तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से तीनो को सकलडीहा सीएचसी लाया गया। जहां तीनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद रविकांत को मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर में एक की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल हुए है। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।