Sonebhadra News: उपकोषागार सुरक्षा गार्द ने जज पर लगाए गंभीर आरोप, चेंबर में बाबू और चपरासी से पिटवाने का आरोप.

On

सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली के उपकोषागार के सुरक्षा गार्द ने जज पर गंभीर आरोप लगाकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात देवेंद्र गौड़ का आरोप है कि जज साहब अपने चेंबर में बुलाकर वहां पर तैनात बाबू और चपरासी से उसको पिटवाया।

इतना ही नहीं पिटाई से आहत सुरक्षा गार्द देवेंद्र गौड़ नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठा गया। सिपाही को बीच सड़क पर बैठा देख स्थानीय लोगों की भारी भरकम भीड़ मौके पर जमा हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को समझाकर थाने ले गई।

Read More badaun news ; बदायूं के चार बच्‍चों की हरियाणा में दर्दनाक मौत, शव पहुंचे तो गांव में मचा कोहराम

पूरे मामले को लेकर देवेंद्र गोंड ने बताया कि रात में 10 से 2 हमारी ड्यूटी थी हर रोज की तरह में गेट बंद करने गया। तभी जज साहब का चपरासी दारू पी के आया और हमसे उलझ गया। उसने मुझसे कहा तुम कौन होते हो गेट बंद करने वाले। गेट नहीं बंद होगा। यह बात हमने दीवान को बताई, दीवान जी हम दोनों को हटा दिए।

Read More UP Ration Card List 2024-25, nfsa.up.gov.in Status Check District Wise

तूम कौन होते हो हमारे संतरी को आदेश देने वाले वो अपना ड्यूटी कर रहा है। फिर सुबह मामला शांत हो गया फिर सुबह जज साहब अपने केबिन पर बुलाए फिर उसके बाद जज ने बड़े बाबू के साथ चौकीदार को बुला करके हमको दरवाजा बंद करके बहुत मारे है।

Read More Mukhyamantri Samuhik Vivah : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक से अधिक लाभार्थी जोड़ों का कराये पंजीकरण

मैं वहां से किसी तरह भाग हूं भागने के दौरान वह हमारा हाथ खींचकर अंदर ला रहे थे लेकिन मैं किसी तरह भाग गया हमारे दीवान जी भी लोग कह रहे है हमारे सिपाही को मार रहे हैं। ऐसा होता रहा तो हम लोग फिर कहां जाएंगे हम लोग छोटे कर्मचारी हैं।

Follow Aman Shanti News @ Google News