Sonebhadra News: उपकोषागार सुरक्षा गार्द ने जज पर लगाए गंभीर आरोप, चेंबर में बाबू और चपरासी से पिटवाने का आरोप.
सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली के उपकोषागार के सुरक्षा गार्द ने जज पर गंभीर आरोप लगाकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात देवेंद्र गौड़ का आरोप है कि जज साहब अपने चेंबर में बुलाकर वहां पर तैनात बाबू और चपरासी से उसको पिटवाया।
पूरे मामले को लेकर देवेंद्र गोंड ने बताया कि रात में 10 से 2 हमारी ड्यूटी थी हर रोज की तरह में गेट बंद करने गया। तभी जज साहब का चपरासी दारू पी के आया और हमसे उलझ गया। उसने मुझसे कहा तुम कौन होते हो गेट बंद करने वाले। गेट नहीं बंद होगा। यह बात हमने दीवान को बताई, दीवान जी हम दोनों को हटा दिए।
तूम कौन होते हो हमारे संतरी को आदेश देने वाले वो अपना ड्यूटी कर रहा है। फिर सुबह मामला शांत हो गया फिर सुबह जज साहब अपने केबिन पर बुलाए फिर उसके बाद जज ने बड़े बाबू के साथ चौकीदार को बुला करके हमको दरवाजा बंद करके बहुत मारे है।
मैं वहां से किसी तरह भाग हूं भागने के दौरान वह हमारा हाथ खींचकर अंदर ला रहे थे लेकिन मैं किसी तरह भाग गया हमारे दीवान जी भी लोग कह रहे है हमारे सिपाही को मार रहे हैं। ऐसा होता रहा तो हम लोग फिर कहां जाएंगे हम लोग छोटे कर्मचारी हैं।