Local news today : जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण

On

रायबरेली ! धान की पैदावार की हकीकत देखने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सदर तहसील क्षेत्र के सताव ब्लॉक के दरीबा गांव में पहुंची। उनकी देखरेख में क्रॉप कटिंग कर उत्पादकता का आकलन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल धान कटाई के कुल चार खेतों में प्रयोग किए गए। एक निश्चित त्रिकोण क्षेत्र में फसल कटाई करके यह देखा गया कि कितनी उत्पादकता प्राप्त हो रही है।

इसके के अंतर्गत दो खेतों में क्रॉप कटिंग की गई, जिसमें गाटा संख्या 492 में लगभग 55.9 कुंतल/हेक्टेयर के हिसाब से तथा गाटा संख्या 781 में 75.7 कुंतल/ हेक्टेयर के हिसाब से उपज प्राप्त हुई। इसी प्रकार गाटा संख्या 496 में 48.9 कुंतल /हेक्टेयर, गाटा संख्या 767 में 7.6 कुंतल/हेक्टेयर के अनुपात में उपज प्राप्त हुई। बता दें कि क्रॉप कटिंग से फसल की पैदावार देखी जाती है इसमें रेंडम आधार पर खेतों को चुनकर फसल की उत्पादकता का आकलन किया जाता है। कम उत्पादकता होने पर बीमा कंपनी किसानों को लाभ देती है, इसलिए किसानों को अधिक से अधिक फसल बीमा करा लेना चाहिए।
इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक संतलाल, अपर सांख्यिकीय अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव, लेखपाल प्रवीण कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
Follow Aman Shanti News @ Google News