Bada News : पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत को सशक्त बनाने का काम किया
बांदा। बुधवार को कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने सुशासन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को सशक्त बनाने का काम किया।
द्वारा भी सराहा गया। उन्होंने भारत को सशक्त बनाने का बहुत बड़ा कार्य किया है जो अन्य देशों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत है उन्होंने कहा कि सभी के लिए पर्याप्त पानी की सोच की गई थी जिसको हमारे प्रधानमंत्री द्वारा साकार रूप दिया जा रहा है। केन बेतवा लिंक परियोजना से जोड़ने का शिलान्यास छतरपुर से किया गया।ताकि हर क्षेत्र को पानी की सुविधा प्राप्त हो सकेगी और अंत्योदय योजना को सही मायने में साकार किया जा रहा है।
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अटल जी ने आज से कई वर्षों पूर्व देश के लिए समर्पित जो सपना संजोया था, उस पथ पर चलकर प्रधानमंत्री देश को विकास की ओर ले जाकर विभिन्न क्षेत्रों को विकास की ओर अग्रसर कर रहे हैं। अटल जी के सपनों को पूरा किया जा रहा है यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने कहा कि अटल जी के कार्यों एवं आदर्श तथा विचारों का अनुसरण कर प्रधानमंत्री द्वारा देश को विकास की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए !
अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों से कहा कि हमें हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जी के मार्ग निर्देशन पर चलकर जनपद एवं देश का नाम अच्छा कार्य करके रोशन करना चाहिए क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि अटल जी आदर्शवादी एवं प्रखर वक्ता के साथ-साथ पत्रकार भी थे, उन्होंने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। हम सभी को उनके उनके पद चिन्ह पर चलकर आगे उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय के छात्राओं तथा अन्य विद्यालयों की छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण, काव्य पाठ आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई,
जिनको मुख्य अतिथि व सदर विधायक तथा उपस्थित जनप्रतिनिधि गणों द्वारा प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम समापन के अवसर पर सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य ने सभी जन प्रतिनिधियों एवं उपस्थिति गणमान्य नागरिकों छात्र-छात्राओं एवं सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राज नारायण द्विवेदी व अन्य अधिकारी गण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना भारती द्वारा किया गया।