Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर हादसा, ट्रक ने लो फ्लोर बस को मारी टक्कर; 10 लोग हुए घायल

On

Jaipur Accident: अजमेर रोड पर सोमवार शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में बैठी 10 सवारियां घायल हो गई। घायलों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अजमेर हाईवे पर एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार को गैस टैंकर का हादसा हुआ था और बीते सोमवार को लो फ्लोर बस का एक्सीडेंट हो गया। बता दें कि  चांदपोल से बगरू जा रही लो फ्लोर बस को अजमेर हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

इस हादसे में बस में बैठे करीब 10 यात्रियों को चोटें आई हैं। यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसा अजमेर रोड पर हाईवे किंग होटल बगरू के पास हुआ है। बगरू थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा के मुताबिक सोमवार को शाम करीब 7:30 बजे सूचना मिली थी कि अजमेर रोड पर होटल हाईवे किंग बगरू के पास लो फ्लोर बस का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में बस में बैठे यात्रियों को हल्की चोटें आई थी, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया।

Read More Chandauli News: अज्ञात वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर, बुलेट सवार एक युवक कि मौत, दो घायल

Follow Aman Shanti News @ Google News