Kiss miss day : क्रिसमस पर रोटी बैंक सोसाइटी ने विरित किए फल और बिस्किट
By Satish Kumar
On
बांदा। रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारियों ने क्रिसमस पर्व के मौके पर महिला जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल, बिस्किट, खिलौने व गुब्बारों का वितरण किया। सोसाइटी की महिला टीम की अध्यक्ष तबस्सुम फ़ात्मा की अध्यक्षता में महिला टीम की महिला सोशल मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में डॉ. मनोज कुमार सर्जन, डॉ. विनीत सचान ईएमओ के सहयोग से महिला टीम के सहयोग से महिला जिला चिकित्सालय की उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चारु की उपस्थिति में क्रिसमस दिवस पर अनम खान सेंटा क्लॉज़ और महिला टीम के द्वारा महिला जिला चिकित्सालय के मरीजों और तीमारदारों को फल, बिस्किट, खिलौने, गुब्बारे आदि का वितरण किया गया।