Sonbhadra News: ट्रक से टकराई अनियंत्रित सवारी बस, छत्तीसगढ़ से दर्शनार्थियों को लेकर जा रही थी वाराणसी, मची चीख पुकार.

On

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बग्गा नाला के समीप शक्तिनगर वाराणसी मार्ग उस समय हड़कंप की स्थिति देखने को मिली जब दर्शनार्थियों से भरी ट्रेवल बस दुर्घटना की शिकार हो गई। चोपन पुलिस ने तत्काल राहत बचाव शुरू किया और सभी दर्शनार्थियों को उतार कर रोड से पास में रोशन मंज़िल नामक माकान पर सुरक्षित रुकने की व्यवस्था की गई साथ ही युवा व्यवसायी रिजवान अहमद की तरफ से सभी दर्शनार्थियों के लिए नास्ते और पानी की व्यवस्था की गई है।

गनीमत रही कि बस में सवार किसी दर्शनार्थियों को चोट नहीं आई नहीं तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की माता रानी ट्रेवल्स बस CG 04 ZF 0786 छत्तीसगढ़ से 45 के लगभग दर्शनार्थियों को अलग-अलग जिलों के प्रमुख स्थानों पर दर्शन कराने के लिए निकली थी।

Read More bada news : बांदा में STF की बड़ी कार्रवाई, दो तस्करों को किया गिरफ्तार; 2 क्विंटल गांजा बरामद

यूपी के सोनभद्र में डाला स्थित वैष्णो मंदिर पर लगभग 1 बजे से 9 बजे की ठहराव के बाद वाराणसी के लिए निकली थी। जैसे ही बग्घानाला के पास पहुंची वैसे ही ब्रेकर पर से गुजरी हाइवा ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से बस अनियंत्रित होकर हाइवा ट्रक से पीछे से टकरा जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हालांकि बैठे सभी दर्शनार्थी सुरक्षित बच गए।

Read More Raebareli News Today : मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण

किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी। चोपन थाना कस्बा इंचार्ज उमाशंकर यादव और रुद्रकांत यादव ने एक-एक सवारी को बस से निकाला और स्थिति को संभालते हुए दर्शनार्थियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और यातायात को सुचारू कराया। यात्रियों को वाराणसी भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

Read More Kiss miss day : क्रिसमस पर रोटी बैंक सोसाइटी ने विरित किए फल और बिस्किट

Follow Aman Shanti News @ Google News