fatehpur local news : फर्राटा भरते हुए जा रही थी तिरपाल से लदी पिकअप, किसी ने पुलिस को दे दी सूचना- तुरंत कर दी सीज
ललौली (फतेहपुर) शनिवार को ललौली पुलिस ने किसानों की सूचना पर ललौली कस्बे से एक तिरपाल से ढकी पिकअप को रोका और उसमें लदी 40 बोरी डीएपी खाद पकड़ ली। कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार ने टीम के साथ पहुंच कर इस खाद का नमूना लिया और सीज कराते हुए थाने में ही रखवा दिया है।
निजी दुकानों में बेची जाती है खाद
वहीं तभी कृषि विभाग ने इस खाद के मिलावटी होने की आशंका जाहिर कर नमूना जांच के लिए भेजे हैं, जांच रिपोर्ट आने तक खाद को सीज रखने की बात कही है। शुरूआती पड़ताल में पाया गया है कि यह खाद नवरत्ना की डीएपी है। यह खाद निजी क्षेत्र की दुकानों में बेची जाती है। यह खाद राधानगर क्षेत्र के अमित ट्रेडर्स के यहां से अकिलाबाद के सोनू शुक्ला के यहां जा रही थी।
इंस्पेक्टर वृंदावन राय ने बताया कि उन्होंने खाद सूचना के आधार पर पकड़ा है। कृषि विभाग के अफसर यहां आकर शुरूआती जांच पड़ताल कर चुके हैं। नमूना भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद रिलीज करने और जब्त करने का निर्णय कृषि अधिकारी द्वारा लिया जाएगा।