Fatehpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामियां दो बदमाश गोली से घायल, कई दिनों से चल रही थी तलाश
By Satish Kumar
On
फतेहपुर। इंटेलीजेंस विंग व खागा की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग दौरान शुक्रवार तड़के पहर बड़ी नहर पुलिया पलवाहार के समीप मुठभेड़ बाद 25-25 हजार रुपये के दो इनामी सगे भाइयों के पैंरों में गोली लग गई जिससे दोनों घायल होकर गिर गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा है। घटनास्थल से पुलिस टीम को दो अवैध तमंचा, तीन खोखा कारतूस, 1700 रुपये नकद व प्रयुक्त बाइक मिली है।
इंटलीजेंस विंग अरुण चर्तुवेदी व खागा इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्र की संयुक्त पुलिस टीम शुक्रवार वाहन चेकिंग दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम के जवाबी कार्रवाई में इश्तियाक व इसका भाई दिलशाद निवासी खैरई खागा दाएं व बाएं पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।
एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि दिलशाद हत्या में वांछित था और इस पर गैंगस्टर, गोवध निवारण अधिनियम जैसे विभिन्न आरोपों के सात मुकदमे दर्ज हैं जबकि इश्तियाक पर हत्या व गोवध निवारण अधिनियम के दो मुकदमे दर्ज हैं जिनकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।
Read More मुराद अली से पप्पू बनकर हिंदू से की शादी; सोने-चांदी के जेवर हड़पकर दूसरी युवती संग लिए 7 फेरे
कोतवाली इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि बुधवार को खनिज निरीक्षक दीपेंद्र कुमार राजभर व कोतवाली एसआइ धीरज कुमार जायसवाल की टीम ने उक्त लोकेटरों को पकड़ा। ये चारों लोकेटर ट्रक चालकों को सूचना देते थे कि कहां कहां चेकिंग लगी है। जिस पर इनकी दोनों कारों को खनिज अधिनियम व एमवी एक्ट के तहत सीज कर दी गई। मुकदमा दर्ज कर उक्त चारों लोकेटरों को जेल भेजा गया है।