banda local news : भाभी के मजाक से परेशान देवर ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम जिसकी किसी ने नहीं की थी कल्पना, अब भेजा गया जेल
जांच के बाद संदिग्ध सुनील की हुई पहचान
एसपी ने घटना के राजफाश के लिए कई टीमों का गठन किया था। सभी टीमों का मार्गदर्शन एएसपी शिवराज व सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी कर रही थीं। जांच में नरैनी कोतवाली के निरीक्षक राममोहन राय व उनकी टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकि साक्ष्यों का संकलन करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की। जिसमें गुरुवार को हत्यारोपित सुनील उर्फ बुक्का की पहचान हुई।भाभी के मजाक से परेशान था देवर
हत्यारोपित दिवंगत महिला के घर के बगल में रहता था। साथ ही दिवंगत महिला का वह रिश्ते का देवर लगता है। पुलिस ने हत्यारोपित को नसेनी गांव के मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपित से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि भाभी आशा अक्सर उससे हंसी मजाक करती थी। मजाक में भाभी अपने छोटे लड़के को सुनील उर्फ बुक्का का लड़का बताती थी। साथ ही कहती थी कि मैं तुमसे शादी करूंगी। इसी तरह के अन्य मजाक से वह परेशान रहता था। भाभी मजाक में उसकी मां से कहती थी कि सुनील सारा पैसा मुझे देता है, जिससे उसकी मां भी काफी नाराज रहती थी।
ईंट से सिर पर वारकर की हत्या
वह कई बार अपनी भाभी से इन सब मजाक के लिए मना करता था, लेकिन वह फिर भी नहीं मानती थीं। इसी गुस्से में उसने हत्या की योजना बनाई। बाद में छत के रास्ते भाभी आशा के घर में चला गया। जहां आशा अपने बच्चों के साथ सो रही थी। उसने भाभी के सिर पर डंडे से वार किया। जिससे वह बेहोश हो गई थी। बाद में वह उसे घसीटकर बाहर ले गया। जहां बाद में घर के पीछे ले जाकर ईंट से सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी थी। शव को कूड़े व पत्तियों से ढक दिया था।
आरोपी को भेजा गया जेल
सीओ अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि हत्या का राजफाश करने में निरीक्षक के साथ एसआई इंदल यादव, एसआइ इबरार सिद्दिकी, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार,कांस्टेबल अनुभव व ऋषभ शामिल रहे हैं। गिरफ्तार हत्यारोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।