banda local news : यूपी से अब एमपी का सफर होगा आसान, 22 करोड़ की लागत से बनेंगे 9 पुल; योगी सरकार ने दी मंजूरी
By Satish Kumar
On
बांदा। जिले की चारों विधानसभाओं में आवागमन में हो रही समस्या को देखते हुए मंत्री समेत तीनों विधायकों ने पुल निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजे थे। जिसमें से सदर समेत तिंदवारी, नरैनी व बबेरू विधानसभाओं में नौ पुलों की मंजूरी मिली है। यह लघु पुल 22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाएंगे।
इनके बनने से करीब आठ लाख से ज्यादा आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसमें सदर विधान सभा क्षेत्र में खुरहंड से गिरवां गोहड़िया होते हुए स्योढ़ा घाट (मध्य प्रदेश सीमा) तक मार्ग के किमी दस में लघु सेतु के निर्माण से यूपी से एमपी का सफर भी आसान होगा।
जिले में नौ पुलों को मंजूरी
बांदा जिले के कई स्थानों का सफर जल्द सुगम होगा। खास कर वर्षा काल में उफनाए रपटों में होने वाली दिक्कतों और होने वाली घटनाओं से निजात मिलेगी। जिले में नौ पुलों के बनने से एक स्थान से दूसरे कस्बे जाने का आवागमन तो आसान होगा।दरअसल शासन ने लघु सेतु के प्रस्तावों की मंजूरी दी है। जिसमें जिले की सदर विधान सभा क्षेत्र में खुरहंड से गिरवां गोहड़िया होते हुए स्योढ़ा घाट (मध्य प्रदेश सीमा) तक मार्ग के किमी दस में लघु सेतु का निर्माण कार्य 1.71 करोड़ रुपये की कीमत से किया जाएगा।
इसी प्रकार से हस्तम संपर्क मार्ग के गड़ा नाला में सकरी पुलिया के स्थान पर लघु सेतु का निर्माण कार्य 1.6 करोड़ रुपये, शहर में इलाहाबाद बैंक से जिलाधिकारी आवास होते हुए रोडवेज तक लघु सेतु का निर्माण कार्य 0.21 करोड़ रुपये की लागत से किया होगा।
तिंदवारी विधानसभा में बांदा बहराइच मार्ग से चहितारा पचुल्ला मार्ग के किमी छह में स्थित रपटे के निर्माण 9.06 करोड़ की लागत से किया जाएगा। नरैनी विधान सभा में नेढुवा सम्पर्क मार्ग के किमी तीन में पुल का निर्माण 2.04 करोड़ की लागत से होगा। बांदा-बिसंडा-ओरन-नादी-भौरी मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-133) के किमी 33 में सकरी पुलिया के स्थान पर लघु सेतु का निर्माण कार्य 1.74 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
वहीं बबेरू विधान सभा क्षेत्र के अंर्तगत बबेरू-तिंदवारी-सुमेरपुर राज्य मार्ग संख्या-134 पर दो लघु सेतु का जिसमेें पहला 3.92 करोड़ व दूसरा 0.96 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाएगें। इसी प्रकार से अतर्रा-ओरन-कमासिन-दांदौ मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग) पर किमी 20 में क्षतिग्रस्त रपटे के स्थान पर दस मीटर स्पान की आरसीसी बाक्स कलवर्ट का निर्माण 0.82 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
मंत्री व विधायकों के भेजे गए करीब 22 करोड़ रुपये की लागत के नौ पुलों के निर्माण की मंजूरी शासन से मिल गई है। जिले में इन नौ लघु सेतु बन जाने से यहां से गुजरने वाले करीब आठ लाख आबादी का सफर सुगम होगा। खास बात यह है कि रपटों के स्थान पर बने पुलों से वर्षा काल में होने वाली घटनाओं और आवागमन में कई किलोमीटर का चक्कर मंजिल तक पहुंचना आसान होगा।