Banda News: केन नदी में नहाते समय तीन मौसेरे-भाई बहन बहने से किशोरी की मौत, एक लापता
यह है पूरा मामला
जैसे ही इसकी सूचना पूरे गांव में हुई। ग्रामीणों की नदी के बाहर भीड़ लग गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से तलाश शुरू कराई, जिसमें मनीषा का शव एक झाड़ी में फंसा मिला। वहीं आयान की तलाश अभी भी जारी है।
उप जिला अधिकारी नरैनी सत्य प्रकाश,तहसीलदार नरैनी,पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी और गिरवां थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी लापता आयान की तलाश कराने में जुटे हैं।
जिला पंचायत सदस्य सदाशिव अनुरागी की ओर से जाल लगवा गया है। गिरवां थाना प्रभारी ने बताया कि अभी लापता युवक को तलाशा जा रहा है। परिजनों को ढांढस बंधाया गया है।
प्लग निकालते समय करंट लगने से मजदूर की मौत
बबेरू। बोर्ड में लगा प्लग निकालते समय कटा तार छूने से मजदूर की करंट में चिपक कर मौत हो गई। स्वजन को वह तार से चिपके मृत मिले। पुलिस ने घटना की कागजी कार्रवाई की।
हरदौली गांव निवासी चुन्ना प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र मजदूर लल्लू वर्मा रविवार सुबह मवेशियों के लिए भूसा निकालने कमरे में गए थे। जहां जल रही बिजली बंद करने के लिए वह बोर्ड में लगा प्लग निकालने लगे। इसी बीच कटा तार हाथ में छूने से वह बुरी तरह झुलस कर बेहोश हो गए।
करंट की चपेट में आने से इस बीच वह काफी देर तक जमीन पर गिरकर तड़पते रहे। छोटी बेटी नीमा पिता को देखने गई। जहां वह बिजली के तार में चिपके मिले। परिजनों ने जीवित होने की आशंका पर तुरंत उसे सीएचसी बबेरू ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिवंगत हुए किसान की पत्नी गुड़िया उर्फ गुड्डन का रो-रो कर बुरा हाल है।