Banda local news : मिर्गी का दौरा पड़ने से महिला चूल्हे पर गिरी, जलकर मौत; 12 साल पहले हुई थी शादी
By Satish Kumar
On
Banda News: मिर्गी का दौरा पड़ने पर चूल्हे में गिरने से जलकर महिला की मौत हो गई। घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के भैरमपुर बेंदा गांव की है।
पति ने बताया कि 12 साल पहले शादी हुई थी। कोई संतान नहीं है। मजदूरी के साथ ढाई बीघा जमीन में खेती भी करते हैं। उधर, मायके धौसड़ गांव से आए पिता शिवमंगल ने भी मिर्गी का दौरा पड़ने की बात कही है। तिंदवारी थाना इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि परिजन मिर्गी का दौरा पड़ने की बात कह रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।