Banda local news : मिर्गी का दौरा पड़ने से महिला चूल्हे पर गिरी, जलकर मौत; 12 साल पहले हुई थी शादी

On

Banda News: मिर्गी का दौरा पड़ने पर चूल्हे में गिरने से जलकर महिला की मौत हो गई। घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के भैरमपुर बेंदा गांव की है।

मिर्गी का दौरा पड़ने पर महिला चूल्हे पर गिर गई। जल जाने से उसकी मौत हो गई। तिंदवारी थाना क्षेत्र के भैरमपुर बेंदा गांव निवासी गुड़िया (28) बुधवार को दोपहर घर में खाना बना रही थीं। पति कुन्नू वर्मा पुरवा किसी काम से गए थे। मिर्गी का दौरा आने से वह चूल्हे पर मुंह के बल गिर गई। जलने से उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद पति वापस घर आया तो उसने गुड़िया को चूल्हे पर गिरा देखा।

Read More UP News: लखनऊ में फिर गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, भूमाफिया के कब्जे से खाली कराई गई 18 करोड़ की सरकारी जमीन -

पति ने बताया कि 12 साल पहले शादी हुई थी। कोई संतान नहीं है। मजदूरी के साथ ढाई बीघा जमीन में खेती भी करते हैं। उधर, मायके धौसड़ गांव से आए पिता शिवमंगल ने भी मिर्गी का दौरा पड़ने की बात कही है। तिंदवारी थाना इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि परिजन मिर्गी का दौरा पड़ने की बात कह रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Read More up news : ‘महाकुंभ बनेगा अध्यात्म, उद्यम और मजबूत विदेशी रिश्तों का संगम

Follow Aman Shanti News @ Google News