Raebareli News : शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित शहीद चौक पर मनाई गई 8वीं पुण्यतिथि

On

रायबरेली। अटेवा के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को डॉ.राम आशीष सिंह की 8वीं पुण्यतिथि पर नम आंखों से उन्हें याद किया गया। शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित शहीद चौक में अटेवा जिला कार्यकारिणी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा व संकल्प दिवस के बारे में जानकारी देते हुए अटेवा के जिला संयोजक इरफान अहमद ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक डॉ. राम आशीष सिंह के द्वारा दिये गए बलिदान को पूरा देश याद करता है।

जिला संयोजक इरफान अहमद ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हुये आंदोलन में डॉ. रामाशीष सिंह वर्ष 2016 में शहीद हो गये थे। उनकी पुण्य तिथि (7 दिसंबर) के मौके पर अटेवा यूपी के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च निकालेगा। जिला सरंक्षक सुरेंद्र वर्मा व राजेश यादव ने बताया कि इस मौके डा० राम आशीष सिंह के संघर्ष एवं बलिदान को याद किया गया। संकल्प लिया जाएगा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल न हो जाए तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब पुरानी पेंशन बहाल होगी।

Read More Pilibhit local news : वाहन की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत,

जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य व जिला महिला संयोजिका सरला वर्मा ने बताया कि आज इस मौके पर संकल्प लिया गया कि स्व. डॉ राम आशीष सिंह की 8वीं पुण्य तिथि पर यह शपथ लेते हैं कि जब तक सरकार के द्वारा हम सभी शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है तब तक विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में संघर्ष का कारवां निरंतर प्रयास करता रहेगा। हम संकल्प लेते हैं कि डॉ राम आशीष सिंह की शहादत को हम शिक्षक, कर्मचारी बेकार नहीं जाने देंगे और सरकार से अपना हक लेकर रहेंगे।

Read More pratapgarh local news : करोड़ों की हेराफेरी में अब आरोपि‍यों पर कसेगा CBI का शिकंजा, बैंक से चार करोड़ 85 लाख 70 हजार रु की हुई थी घपलेबाजी

अटेवा के जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है। 7 दिसंबर 2016 को विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस लाठी चार्ज में डॉ. राम आशीष सिंह शहीद हो गए थे। तब से लगातार अटेवा उनके पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाती चली आ रही है।

Read More Fatehpur local news : यूपी में बुलडोजर एक्शन, आठ अस्थाई दुकानें हटाई; राजस्व व पुलिस टीम ने की कार्रवाई

इस मौके पर जिला मंत्री, शिवनाथ, प्रकाश यादव, उमाशंकर शुक्ला, योगेंद्र गुप्ता, अनिल, कुलदीप, आशुतोष, सच्चिदानंद वर्मा, आशीष पटेल, मो. नसीम, अनवर, महिला महामंत्री ममता यादव, कंचन वर्मा, सरिता श्रीवास्तव, अविनाश यादव, विन्देश्वरी मिश्रा, रामेंद्र यादव, सर्वेश पटेल, भूपेंद्र पटेल, इन्द्रसेन, राम सजीवन, रामबाबू, शुतांशु सोनकर, मयंक वर्मा, पवन पांडेय, दिलीप पाल, राजेन्द्र, शत्रोहन, उमेश, राम गोपाल, कुलदीप, अभिनव सिंह, राहुल सिंह, लालजी यादव, मनोज, दिलीप कुमार, सुनील सिंह, सुधीर कुमार, सैकड़ों दर्जनों अटेवियन उपस्थित रहे।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

Firozabad local news : ऑन ड्यूटी लोको निरीक्षक को सहायक लोको पायलटों ने पीटा
Firozabad local news : 600 करोड़ की चोट खा चुका कांच कारोबार, अब सीरिया में अशांति से सहमा
farrukhabad local news : फिरोजाबाद में हिस्ट्रीशीटर की 25.60 लाख की संपत्ति कुर्क, जानलेवा हमले और मारपीट मामले में 13 मुकदमे हैं दर्ज
farrukhabad local news : तहसील में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसडीएम बोले- जांच के बाद निलंबित किया जाएगा
farrukhabad local news : स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरिता शाक्य के पुत्रों को दिया आशीर्वाद
UP Crime: पांच लाख के लिए गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक, घर से निकाला...पति की क्रूरता सुन पुलिस के उड़े होश
Fatehpur local news : यूपी में बुलडोजर एक्शन, आठ अस्थाई दुकानें हटाई; राजस्व व पुलिस टीम ने की कार्रवाई