Jhansi local news : मेडिकल कॉलेज में भर्ती तीन और बच्चों की मौत, 15 हुई कुल मृतकों की संख्या
By Satish Kumar
On
झांसी। मेडिकल कॉलेज के बच्चा वॉर्ड में लगी आग का कहर अब भी जारी है। घटना के बाद दूसरे के बच्चे को ले जाने वाली लक्ष्मी का जब उसका बेटा मिला तो उसकी हालत गंभीर थी। इसके अलावा रेस्क्यू में बचाए गए काजल और पूजा के बच्चे की भी स्थिति गंभीर थी। इन तीनों के बच्चों ने बुधवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अब तक 15 बच्चों की मौत हो चुकी है।
15 नवंबर की रात मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग में 10 नवजात बच्चों की झुलसने से मौत हो गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। उन्हें मेडिकल कॉलेज के वॉर्ड 5, जिला अस्पताल, मऊरानीपुर व दो प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा था। इनमें कुछ बच्चे अपने माता-पिता के साथ चले गए थे।
रक्सा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बमेर निवासी लक्ष्मी-महेंद्र को 13 नवम्बर को जिला अस्पताल में एक बेटा हुआ था। उसके बीमार होने पर चिकित्सकों ने 15 नवंबर को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। यहां उसे एनआईसीयू वॉर्ड में भर्ती कर लिया गया। उसे लगातार हिचकियां आ रही थीं।