Aloo Kachalu Chaat जाने बनाने का मन

On

Aloo Kachalu Chaat ! हर शहर का अपना अलग खाना है। इन चीजों में खाने की कई डिशेज और स्ट्रीट फूड शामिल हैं। ये टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होते हैं। आज हम एक ऐसे स्ट्रीट फूड के बारे में बता रहें है जो खाने में बेहद चटपटा होता है। ठंड के दिनों में अगर आपको चटपटा खाने की क्रेविंग होती है !

तो आप आलू-कचालू चाट तैयार कर सकते हैं। ये स्वाद में काफी अच्छी लगती हैं। वहीं जिन लोगों को तीखा खाना पसंद है उन्हें भी ये चाट खूब पसंद आएगी। वैसे तो भारत के अलग-अलग कोनों में ये चाट मिलती है लेकिन बिहार में इसे खाना खास पसंद किया जाता है।

Read More एक्सपायरी फूड आइटम्स पर FSSAI का बड़ा फैसला, Expire हो चुके खाद्य उत्पादों की तिमाही रिपोर्टिंग अनिवार्य की


चाट बनाने का तरीका- आलू-कचालू चाट बनाने के लिए आपको चाहिए- उबले हुए आलू कचालू कटा हुआ टमाटर 1 चम्मच बूरा 1 बड़ा चम्मच जीरा 2 बड़े चम्मच धनिया 3 सूखी लाल मिर्च 2 बड़े चम्मच काली मिर्च नमक स्वादानुसार काला नमक तैयार मसाला लाल मिर्च पाउडर 1/2 कप इमली का रस 1/2 नींबू का रस इस तरह बनाएं आलू-कचालू चाट- आलू-कचालू चाट बनाने के लिए सबसे पहले मसाले को तैयार करें। इसके लिए धीमी आंच पर जीरा, धनिया, साबुत लाल मिर्च, काली मिर्च को सूखा भून लें और फिर उसका पाउडर बना लें। पहले आलू-कचालू को अच्छे से धो लें और फिर इसे उबाल लें। उबलने के बाद थोड़ा ठंडा होने पर, इसे छीलकर गोल स्लाइस में काट लें।

Read More स्वास्थ्य का खजाना है औषधीय गुणों से भरपूर पारिजात, सर्दियों में रामबाण है पत्तों से बना काढ़ा

अब एक कटोरे में आलू-कचालू और टमाटर लें। फिर इसमें बनाए हुए मसाले को डालें। इसी के साथ इसमें नमक, थोड़ा इमली का रस, नींबू का रस और थोड़ा बूरा डालें। इन सबको बहुत अच्छे से मिलाएं और फिर सर्व करें। आप चाहें को इसमें चाटमसाला भी मिला सकते हैं। इस चाट को सजाकर सर्व करना चाहते हैं तो इसके ऊपर बारीक सेव और हराधनिया डाल सकते हैं। इसके अलावा अनार के भी कुछ दाने डालें। 

Read More घर में चाहते हैं ढाबा जैसा स्वाद, तो बनाएं स्वादिष्ट मटर-पनीर, चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Follow Aman Shanti News @ Google News