UP News Today Live: उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 8 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार
कुंदरकी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस से नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उन्होंने पुलिस पर विपक्षी को समर्थन देने का आरोप लगाया। हाजी रिजवान का कहना है कि पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है। सपा ने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग चुनाव आयोग से की।
यह वीडियो मूंढापांडे थाने के बाहर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार हाजी रिजवान अपने एक समर्थक को थाने से छुड़ाने के लिए पहुंचे थे। 46 सेकेंड के इस वीडियो में सपा प्रत्याशी थाने के बाहर सड़क पर कुछ पुलिसकर्मियों पर अपना गुस्सा उतारते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान वह दरोगा से कह रहे हैं कि उन्हें कोई बात नहीं करनी है बल्कि आरपार करना है। पुलिस उन्हें जेल में डाल दे और विपक्षी को जीत का प्रमाणपत्र दे दे। कोई चुनाव नहीं रह गया है। सबकुछ पुलिस के बल पर हो रहा है। लाठी बजे या गोली, वह तैयार हैं।
वीडियो में हाजी रिजवान के साथ सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह और कुछ समर्थक भी नजर आ रहे हैं। हाजी रिजवान ने बताया कि बुधवार की रात वह बिलारी में एक शादी समारोह में पहुंचे थे। यहां पुलिस ने उनके एक समर्थक को शादी समारोह से ही उठा लिया था और थाने पर बिठा लिया था।
उनके समर्थक को शादी से उठाए जाने की सूचना पर ही वह थाने पर पहुंचे थे। सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। कहा वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी कर चुके हैं। पुलिस पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
उपचुनाव को निष्पक्ष कराने की मांग
समाजवादी पार्टी ने बैठक कर उपचुनाव को निष्पक्ष कराने की मांग चुनाव आयोग से की है। वहीं आगामी जनसभाओं को सफल बनाने को लेकर मंथन किया। हाईवे स्थित गांव डोमघर में हाजी मोहम्मद रिजवान के कार्यालय पर हुई बैठक में रामपुर के सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क माैजूद रहे।
इसके अलावा कांठ विधायक कमाल अख्तर, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खां, बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान, पूर्व विधायक अनीसुर्रहमान सैफी, जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, हाजी मोहम्मद उस्मान आदि सपा नेता मौजूद रहे।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन पर सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने और परेशान करने का आरोप लगाया है। साथ ही निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की।