हिमालय में दिखने लगा ला नीना का असर, जमकर होगी बर्फबारी; कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार
हिमालय राज्यों में जमकर हो रही बर्फबारी
फिलहाल इन दिनों हिमालय राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है। इसके साथ ही कुछ हिस्सों में समय से पहले भी हिमपात होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ला नीना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। हांलाकि जलवायु परिवर्तन के चलते कई क्षेत्रों में तापमान में अधिक गिरावट नहीं आई है, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान कई हिस्सों में शून्य से तक पहुंचने लगे हैं।
ठंड में होगा इजाफा
मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा। जिस कारण ठंड में इजाफा होगा। इधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश में ला नीना का असर वर्ष के अंत या 2025 की शुरुआत में दिखाई देने का पूर्वानुमान जताया था और इसके शक्तिशाली होने से सर्दियां अधिक सर्द रहने की संभावना बताई थी।
कृषि के लिए लाभकारी होगा ला नीना
डा नरेंद्र सिंह के अनुसार शीतकाल में बर्फबारी व वर्षा से फलों के साथ साग सब्जी व रवि की फसल में मदद मिलेगी। दरअसल पर्वतीय श्रेत्र में कृषि वर्षा पर निर्भर करती है, जो पश्चिमी विक्षोभों पर निर्भर होती है और ला नीना पश्चिमी विक्षोभ को प्रभावशाली बनाने में मददगार होता है। जिस कारण इस बार शीतकाल में उपज में वृद्धि होने की संभावना है।
संगीत के स्वरों से होगा नैनीताल में नववर्ष का स्वागत
सरोवर नगरी में नववर्ष के स्वागत व साल की विदाई के जश्न को लेकर नगर के उच्च स्तरीय होटलों में तैयारियां पूरी हो चुके हैं। लगभग ये सभी होटल एडवांस में पैक हो चले हैं। दो रात्रि तीन दिवसीय पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम व गीत संगीत की धूम देखने को मिलेगी। नगर की मालरोड समेत अधिकांश होटल सजधजकर तैयार हैं और अतिथियों की आवभगत में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।
मगर आला होटलों में इस बार खास तैयारियां की गई हैं। जिनमे नमः नैनीताल नए अवतार में कारनामा बैंड के साथ सैलानियों की थर्टी फर्स्ट की शाम को यादगार बनाने जा रहा है। रेशमा भल्ला लाइव म्यूजिक के साथ मुख्य आकर्षण होंगी, जबकि नाना प्रकार के संकड़ों स्वादिष्ट व्यंजन व मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। साथ ही म्यूजिकल पार्टी के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।
जीएम नरेश गुप्ता के अनुसार कुमाऊनी लोक संगीत को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। होटल शेरवानी हिलटॉप में लाइव संगीत के सुरों में जश्न मनाया जाएगा। गाला डिनर डीजे की अलग से व्यवस्था की गई है। जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इधर नैनी रिट्रीट में म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया जाएगा