Uttarakhand: फुटकर मंडियों पर नहीं नियंत्रण, विक्रेता फल-सब्जियों के वसूल रहे मनमाने दाम; इस तरह जनता को कर रहे गुमराह
By Satish Kumar
On
देहरादून। Dehradun News: शहर में संचालित हो रही फुटकर मंडियों में विक्रेता फल, सब्जियों के मनमाने दाम वसूल रहे हैं। ग्राहकों को थोक मंडी में कीमत बढ़ने को को लेकर गुमराह किया जा रहा है। जबकि थोक मंडी की कीमत से फुटकर में चार गुना दाम वसूले जा रहे हैं।
आए दिन थोक मंडी में कीमत में बदलवा किया जाता है। लेकिन शहर में पिछले दस दिनों से एक ही कीमत पर फल, सब्जियां बेची जा रही है। लालपुल, मोती बाजार, धर्मपुर मंडी का यही हाल है। विक्रेता ग्राहकों की जेब से मोटी रकम वसूलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
दरअसल, बुधवार को थोक मंडी में फल सब्जियों की कीमत में बदवाल किया गया है। लेकिन फुटकर विक्रेता पिछले दस दिन से एक ही कीमत पर फल, सब्जियों के दाम ग्राहकों से वसूल रहे हैं। बे मौसमी सब्जी तो छोड़िए, सीजनल सब्जियों की कीमत में भी राहत नहीं है।
थोक मंडी की अपेक्षा फुटकर मंडी में आलू ,मटर की कीमत दो गुना, फूल गोभी, शिमला मिर्च, बीन चार गुना से भी अधिक, टमाटर ढाई गुना, प्याज तीन गुना, सेब चार गुना, अमरूद दो गुना कीमत पर बेचा जा रहा है।
वजह है कि थोक मंडी में कार्रवाई की जिम्मेदारी मंडी परिषद की है। लेकिन मंडी एक्ट के अनुसार फुटकर विक्रेताओं पर मंडी परिषद के नियम कानून लागू नहीं होते हैं। हालांकि फुटकर मंडियों पर रेट लिस्टिंग की जिम्मेदारी प्रशासन की है। कोरोनाकाल के बाद से प्रशासन की ओर से फुटकर विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे फुटकर विक्रेता ग्राहकों को मनमानें दाम पर फल, सब्जियां बेच रहे हैं।
फल, सब्जियों पर प्रति किलो 20 रुपये मुनाफा भी बहुत ज्यादा
मंडी परिषद के अनुसार कोरोनाकाल में प्रशासन की ओर से फुटकर मंडियों पर शिकंजा सकने के लिए कीमत तय करने के लिए रोस्टर तैयार किया गया था। जिसमें आढ़त शुल्क, भाड़ा तय करने के बाद प्रति किलो के हिसाब से 20 रुपये मुनाफा तय किया गया था।थोक मंडी की कीमत
- आलू - 20 रुपये प्रति किलो
- प्याज - 20 रुपये प्रति किलो
- टमाटर 25 रुपये प्रति किलो
- फूल गोभी - 28 रुपये प्रति किलो
- मटर - 35 रुपये प्रति किलो
- बीन - 25 रुपये प्रति किलो
- शिमला मिर्च - 18 रुपये प्रति किलो
- गाजर - 15 रुपये प्रति किलो
- मूली - पांच रुपये प्रति किलो
- अदरक - 30 रुपये प्रति किलो
- सेब - 65 रुपये प्रति किलो
- अमरूद - 18 रुपये प्रति किलो
- आलू - 40 रुपये प्रति किलो
- प्याज - 60 रुपये प्रति किलो
- टमाटर - 60 रुपये प्रति किलो
- फूल गोभी - 80 रुपये प्रति किलो
- मटर - 80 रुपये प्रति किलो
- बीन - 120 रुपये प्रति किलो
- शिमला मिर्च - 120 रुपये प्रति किलो
- गाजर - 60 रुपये प्रति किलो
- मूली - 30 रुपये प्रति किलो
- अदरक - 170 रुपये प्रति किलो
- सेब - 230 रुपये प्रति किलो
- अमरूद - 60 रुपये प्रति किलो
- आलू - 40 रुपये प्रति किलो
- प्याज - 50 रुपये प्रति किलो
- टमाटर - 60 रुपये प्रति किलो
- फूल गोभी - 60 रुपये प्रति किलो
- मटर - 100 रुपये प्रति किलो
- बीन - 110 रुपये प्रति किलो
- शिमला मिर्च - 120 रुपये प्रति किलो
- गाजर - 50 रुपये प्रति किलो
- मूली - 40 रुपये प्रति किलो
- अदरक - 180 रुपये प्रति किलो
- सेब - 250 रुपये प्रति किलो
- अमरूद - 50 रुपये प्रति किलो
फुटकर मंडी -धर्मपुर (दोपहर ढाई बजे)
- आलू - 30 रुपये प्रति किलो
- प्याज - 70 रुपये प्रति किलो
- टमाटर - 60 रुपये प्रति किलो
- फूल गोभी - 50 रुपये प्रति किलो
- मटर - 120 रुपये प्रति किलो
- बीन - 100 रुपये प्रति किलो
- शिमला मिर्च - 110 रुपये प्रति किलो
- गाजर - 40 रुपये प्रति किलो
- मूली - 30 रुपये प्रति किलो
- अदरक - 200 रुपये प्रति किलो
- सेब - 220 रुपये प्रति किलो
- अमरूद - 40 रुपये प्रति किलो