UP News : थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

On

UP News । रायबरेली सलोन थाना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-355/2024 धारा 313 बीएस के वांछित अभियुक्त सचिन शुक्ला पुत्र उदित नारायण 16 निवासी मोदीपुर बेलाखारा थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ को आगे प्रतापगढ़ बॉर्डर से नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना पर विधि कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 


नाम पता अभिव्यक्तगण-

Read More Yogi Adityanath : जल शोधन की 2 करोड़ 70 लाख की परियोजना का शुभारंभ

  1. विनय प्रताप यादव पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम धीरनपुर थाना गदागंज जनपद रायबरेली 
     
    बरामदगी -
  1. अदद ऑक्सीजन सिलेंडर
  1. अदद गैस सिलेंडर आदत कटर
  2. अदद गैस पाइप

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

Read More Lalganj News : सेमरपहा स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण

1. उप नि0  मनोज कुमार यादव थाना सलोन जनपद रायबरेली

Read More बड़ी तादाद में संविदा कर्मी मेमोरियल मैदान में मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के खिलाफ जमकर नारेबाजी

2. मुख्य आरक्षी साजिद अली थाना सलोन जनपद रायबरेली 
3. आरक्षी आशुतोष गंगवार थाना  सलोन जनपद रायबरेली

Follow Aman Shanti News @ Google News