बड़ी तादाद में संविदा कर्मी मेमोरियल मैदान में मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के खिलाफ जमकर नारेबाजी
By Satish Kumar
On
लखीमपुर खीरी ! बिजली विभाग बड़ी तादाद में संविदा कर्मी मेमोरियल मैदान में मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के खिलाफ जमकर नारेबाजी सीतापुर जोन में नई कंपनी का ठेका कंपनी की नई शर्तों के खिलाफ धरना प्रदर्शन जोर शोर पर है लखीमपुर शहर के मेमोरियल मैदानमें लखीमपुर खीरी जिले के सभी डिवीजन के संविदा कर्मी ने इस धरना प्रदर्शन में हुए !
विलोबी हाल पहुचे, संविदा कर्मचारी संविदा खत्म होने के विरोध में कर रहे प्रदर्शन इस कंपनी का ठेका है कंपनी की शर्त यह है कि एक पावर हाउस पर 18 संविदा कर्मी ही रहेंगे जिसमें से तीन गैंग बनाई जाएगी एक गैग में पांच आदमियों का स्टाफ होगा शेष बचे तीन आदमी वह पावर हाउस पर कंप्लेंट लिखने का कार्य करेंगे जिसमें से दिन में दो गैंग रहेंगे रात में एक गैग रहेगा