Lalganj News : सेमरपहा स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में उपजिलाधिकारी लालगंज नवदीप शुक्ला के मार्गदर्शन में शीत लहर व ठंड से बचाव हेतु तहसीलदार लालगंज शंभूशरण पाण्डेय ने तहसील लालगंज स्थित रैन बसेरों (नगर पंचायत लालगंज व गेंगासों) व ग्राम सेमरपहा स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को ठण्ड से बचाव के लिए अलाव व रैन बसेरा में साफ-सफाई एवं स्वच्छ बिस्तरों की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। रैन बसेरा में निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रखे जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सेमरपहा अस्थाई गौशाला निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को गौवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए तिरपाल व अधिक स्थानों पर अलाव जलाने हेतु निर्देशित किया गया।
शासन द्वारा चिन्हित अलाव प्वाइन्ट का निरीक्षण किया गया, जिसमें बेहटा चौराहा, तहसील परिसर, दोसडका चौराहा, गेंगासों कासिंग व गेंगासों मु० का निरीक्षण किया गया। मौके पर अलाव जलता हुआ पाया गया। गरीब, असहाय, बीमार व्यक्तियों को कम्बल भी वितरण किया गया।