Raebareli News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया शिविर का उद्घाटन
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे विशेष अभियान 100 दिवसीय संघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत क्षय रोग विभाग द्वारा नि:क्षय मित्र बनाकर निशुल्क एक्स रे का शुभारंभ डा नवीन चंद्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गयाl मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्र ने कहा यह बहुत पुनीत कार्य है और एक सराहनीय कदम जो आम जनमानस के लिए एक मिसाल बनेगा l
प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने कहा निश्चय मित्र बन सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं लोग टीबी बीमारी से पीड़ित गरीब एवं असहाय लोगों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे निश्चय मित्र योजना के तहत अब जिले में भी लोग धीरे-धीरे जुड़ने लगे और निश्चय मित्र बन कर ऐसे लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्हीं में से एक चिकित्सक डॉ मनीष सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा परीक्षण के लिए नि:क्षय मित्र बनकर मेरे लिए सौभाग्य की बात है ,बीमारी में सहयोग करना हम सभी चिकित्सक का फर्ज है।
इस मौके पर चिकित्सक डॉ बृजेश सिंह, डॉ गौरव मिश्रा उप जिला क्षय रोग डॉ रिजवान मौजूद रहेl जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने ने कहा कि सरकार के साथ जिस तरह से आम लोगों के सहयोग से कोरोना महामारी पर विजय हासिल किया गया lउसी तरह आम लोगों के सहयोग से टीबी बीमारी पर भी विजय प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए आम लोगों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण होती है।
इसलिए हम सभी को इस अभियान का हिस्सा बनकर अपने जिले के साथ-साथ देश से इस बीमारी को जड़ से खत्म करने में हम सभी को निश्चय मित्र बनकर एक अहम योगदान देना पड़ेगा l तभी टीबी हारेगा और देश जीतेगा।
इस मौके पर लखनऊ से विश्व स्वास्थ्य संगठन की आई कंसलटेंट डॉ कार्ति विजय ने कहा इस अभियान में आम जनमानस भी नि:क्षय मित्र बनकर आगे कदम बढ़ा सकता है और इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सराहनीय भूमिका प्रदान कर सकता है।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने कहा देश से 2025 तक टीबी बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत टीबी से संक्रमित मरीजों के लिए खोजी अभियान के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि इस बीमारी को जड़ से मिटाया जा सके। इसके साथ ही टीबी बीमारी से जूझ रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी जिला स्तर पर कई सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
जिसमें जांच के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयों के अलावा टीबी से संक्रमित मरीजों के लिए प्रति माह 1000 रुपए के पौष्टिक आहार के लिए अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की जा रही है। इसके अलावा उक्त जिले से संबंध रखने वाले आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, निजी और सरकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों से भी निश्चय मित्र बन कर टीबी बीमारी से ग्रसित लोगों को गोद लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। ताकि जरूरतमंद जल्द से जल्द स्वस्थ इस मौके पर अपने बहन के ऊपर लगाई थी