Raebareli News : प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

On

Raebareli News : माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में 14 दिसम्बर 2024 को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
 
 राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका, रायबरेली के सहयोग से उपलब्ध प्रचार वाहन को अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ए0डी0आर0 सेन्टर छजलापुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम जनमानस के मध्य लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगा। 
 
इस अवसर पर कार्यालय के समस्त कर्मचारी व पराविधिक स्वयं सेवक नियाज अहमद व नागेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। प्रचार-प्रसार वाहन के साथ पी0एल0वी0 नागेन्द्र कुमार के द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर पैम्फलेट वितरण कर आमजनमानस के मध्य से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार किया गया।
Follow Aman Shanti News @ Google News