Raebareli News : 26 नवम्बर को मनाया जाएगा संविधान दिवस
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। संविधान दिवस पर संविधान के मूल्यों एवं सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते है।
इस क्रम में अपर जिला अधिकारी सिद्धार्थ ने शासन के निर्देशानुसार बताया है कि संविधान दिवस 26 नवम्बर 2024 को प्रातः 9रू30 बजे स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर जनपद में वर्ष पर्यन्त विधिक कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने तथा यह उत्सव "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" की टैगलाइन के अन्तर्गत अभियान के रूप में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संविधान दिवस के अवसर पर जनपद में जनपद के प्रभारी मा० मंत्री/मा० वरिष्ठ सांसद / जनपद के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि/जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं उपस्थिति में जनपद की नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों, ग्राम पंचायतों में कमशः नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान की अध्यक्षता एवं उपस्थिति में उनके कार्यालयों/सभाकक्षों में एवं जनपद न्यायालय के अधिवक्ता सभागारों में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष / सचिव द्वारा अधिवक्ताओं के साथ (न्याय विभाग के माध्यम से) बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा/छाया चित्र के समक्ष संविधान की प्रति के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाये।