श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्या मंदिर में बाल दिवस पर ओम कान्त पाण्डेय, अशोक अवस्थी, हिमांशी यादव व शिवानी यादव ने बांटे उपहार
उन्नाव। चाचा नेहरू ने उच्च शिक्षा के लिए जो प्रयास किए वो अतुलनीय है। उनके प्रयासों से खुले मेडिकल कॉलेजो में पढ़े बच्चे बड़े बड़े डॉक्टर बनते है।
यह विचार कांग्रेस जिला महासचिव ओम कान्त पाण्डेय ने बाल दिवस पर श्री जय कृष्ण अवध कुमारी निशुल्क विद्या मंदिर में बच्चों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इसके पूर्व श्री पाण्डेय ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्रिय पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया।
इसी प्रेम और बच्चों के प्रति समर्पण के कारण उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाने को निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में ओम कान्त पाण्डेय, अशोक अवस्थी के अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक की हिमांशी यादव व कमलावती हॉस्पिटल की टेकनीशियन शिवानी यादव ने भी बच्चों में उपहार वितरित किए। विद्यालय प्रबंधक उदय कान्त बाजपेई ने सभी का आभार जताया।