SR इण्टरनेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया बाल मेला , बाल मेले का हुआ भव्य आयोजन.

On

संतकबीरनगर ! जिले प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल मेला के अवसर पर भव्य बाल मेला  में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के विभिन्न हाउस के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हाउस के सदस्यों के साथ बाल मेले में आकर्षक व स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल लगाया तथा विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों से संबंधित तैयार किए गए विविध मॉडलों को प्रस्तुत किया।सर्वप्रथम बाल मेला का शुभारंभ प्रोफेसर विनीता पाठक दी.द.उ.वि.वि. गोरखपुर ,डायट प्रवक्ता ओंकार नाथ मिश्रा, विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात विद्यालय के कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टाल्स पर जाकर बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का जायजा लिया।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनीता पाठक ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित विविध मॉडलों को देखकर छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में मानसिक स्तर एवं कौशल का पता चलता है तथा शिक्षा एक ऐसा सूरज है जो अपना प्रकाश विद्यार्थियों और मनुष्यों पर डालता है और इससे परिवर्तित होकर विद्यार्थी न केवल परिवार, समाज, देश और दुनिया में भी चमकते हैं।

Read More UP News : जयन्ती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में पालिकाध्यक्ष ने मरीजों को किया फल वितरण

विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निर्देशिका सविता चतुर्वेदी ने बाल मेले में लगे आकर्षण में स्वास्थ्य उपकरण, हृदय आरेख, सूर्या स्कूल का हाईटेक मॉडल व अन्य प्रोजेक्ट से खुश होकर सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनको पुरस्कार भी दिया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव व उपप्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Read More Raebareli: ट्रैक्टर में हवा भरते समय फटा टायर , चालक की मौत



Read More Latest UP News : मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Follow Aman Shanti News @ Google News