Raebareli: डंपर की टक्कर लगने से मां-बेटे की मौत, 10 फीट दूर जाकर गिरा महिला का सिर

On

रायबरेली के सलोन में हुए एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद महिला का सिर 10 फीट दूर जाकर गिरा।

डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई जबकि एक बेटी गंभीर रूप से जख्मी हुई। वहीं, भाई व एक अन्य बेटी हादसे में बाल-बाल बच गईं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। सलोन कोतवाली क्षेत्र के नायन गांव की रहने वाली सुषमा (40) पत्नी वीरेंद्र गुप्ता बेटे कृष्णा (01), बेटी पूर्णिमा (8), वामिका (2) के साथ अपने मायके जनवामऊ परियावा जनपद प्रतापगढ़ अपनी बीमार मां को देखने गई थी।

Read More Jaunpur local news : मां को बताया मौत का जिम्मेदार, वीडियो बनाकर बेटे ने किया सुसाइड

बृहस्पतिवार को सुषमा अपने भाई साजन गुप्ता पुत्र संतोष के साथ बच्चों को साथ लेकर बाइक से घर लौट रही थीं। शाम लगभग चार बजे के करीब सलोन-मानिकपुर मार्ग स्थित लालापुर गांव के समीप से महिला गुजर रही थी।

Read More UP News In Hindi : डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

प्रत्क्षयदर्शियों के मुताबिक सलोन से एक डंपर धरई-मार्ग की तरफ जा रहा था। बाइक सवार युवक ने जैसे डंपर को देखकर बाइक साइड में लगाना चाहा उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे गोद में बेटे कृष्णा को लिए सुषमा डंपर के नीचे आ गई जिससे महिला का सिर धड़ से अलग होकर करीब 10 फीट दूर जा गिरा जबकि बेटे कृष्णा ने मां की गोद में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल पूर्णिमा को सीएचसी से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, महिला का भाई साजन गुप्ता और दो वर्षीय बेटी वामिका बाल-बाल बच गई। मां-बेटे की मौत की खबर गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया।

उधर, कोतवाली प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि महिला बाइक सवार भाई और बच्चों के साथ अपने घर लौट रही थी। लालापुर गांव के समीप दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हुई है। एक बच्ची की हालत नाजुक है। दो लोग सकुशल बच गए हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार साजन हेलमेट नहीं लगाए हुए था। चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Read More UP Ration Card List 2024-25, nfsa.up.gov.in Status Check District Wise

Follow Aman Shanti News @ Google News