UP News In Hindi : डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

On

UP News In Hindi। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह सहित जनपद अमेठी की जिलाधिकारी निशा अनंत व अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने जिला कारागार रायबरेली का औचक निरीक्षण कर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कैदियों की समस्याओं को सुना गया।

निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के पाकशाला में बन्दियों को दिये जाने वाले बने खाने का भी अवलोकन किया गया। महिला कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिला जज व जिलाधिकारी ने महिला बंदियों के बच्चों को चिप्स, बिस्कुट आदि दिया तथा बन्दी महिलाओं से उनकी उपलब्ध कार्ड को देखा तथा जेल खाना व उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

Read More Raebareli News : शिरोमणि महाराजा बिजली पासी जी की जयंती के अवसर पर PDA जनपंचायत का आयोजन

जिला जज व जिलाधिकारी ने कहा कि जेल की व्यवस्थाओं को नियमानुसार दुरूस्त रखने के साथ ही महिला/पुरुष बंदी गृह एवं मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। वृद्ध महिलाओं व बच्चों, बुजुर्ग आदि पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओं को जेल मैनुअल के अनुरूप सुनिश्चित रखें।

Read More UP News : मण्डलायुक्त ने महाकुंभ 2025 के लिए की जा रही तैयारियों की विभागवार की समीक्षा

जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान कारागार की सभी बैरकों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला जज द्वारा बंदियों से अपील के सम्बन्ध में तथा विधिक सहायता के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बंदियों की चिकित्सा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था व चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। अधिकारियों द्वारा कारागार की अनुशासन व्यवस्था, सफाई व स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।

Read More UP Ration Card 2025 डाउनलोड, लिस्ट, आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

Follow Aman Shanti News @ Google News