Raebareli Accident : टैंकर की टक्‍कर से स्‍कूल वैन के ड्राइवर और एक बच्चे की दर्दनाक मौत

On

रायबरेली। रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर जमालपुर के पास शुक्रवार की सुबह टैंकर ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन चालक और एक स्कूली बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

 

घटना सुबह करीब सात बजे की है। सुबह स्कूल वैन बच्चों को लेकर प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल जा रही थी। गांव से बच्चों को बैठाकर वैन हाईवे पर आई, वह उल्टी दिशा में जगतपुर की ओर जा रही थी। तभी जगतपुर की ओर से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। आमने सामने हुई भीषण टक्कर में वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
 

टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सभी को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।कुछ ही देर में मौके पर सीओ सिटी पहुंच गए। हादसे में वैन सवार बेलाभेला निवासी चार वर्षीय छात्र अंश व वैन चालक पुरुषोत्तमपुर निवासी प्रभुदयाल की मौके पर मौत हो गई। सीओ ने गंभीर रूप से घायल दो बच्चों रेवरी मजरे चक निजाम निवासी अभय व अर्पित को एम्स पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Read More Bada News : पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत को सशक्त बनाने का काम किया

सीओ सिटी अमित सिंह का कहना है कि दोनों घायल बच्चों को एम्स में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे और चालक की मौत हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Read More UP Ration Card List 2024-25, nfsa.up.gov.in Status Check District Wise

 इससे पहले गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More रायबरेली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक, भर्ती प्रक्रिया की देखी हकीकत

उन्नाव जनपद के मगरायर गांव निवासी राम श्याम अपने साथी सूरज के साथ रायबरेली जा रहे थे। गुरुबख्शगंज-रायबरेली मार्ग पर बथुवा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रामश्याम को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूरज की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर शाम सूरज की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। रामश्याम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर पीठन गांव के पास गुरुवार शाम बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड ओमप्रकाश को बोलेरो ने टक्कर मार दी है। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल बाइक सवार को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने घायल बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

 बांदा-बहराइच राजमार्ग पर रुस्तम मोड़ के पास ट्रेलर चालक को झपकी आने से आरसीसी गिट्टी से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर राजमार्ग के किनारे स्थित खंती में पलट गया। घटना में कानपुर के कोनिया निवासी चालक अनिल कुमार घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक को झपकी लगने से घटना हुई है। ट्रेलर में अकेला ड्राइवर सवार था, जिसे गंभीर चोटे आई हैं।

Follow Aman Shanti News @ Google News