Sonbhadra News : पन्नूगंज थाना क्षेत्र के भवानीगांव निवासी भूमिहीन ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में पट्टा आवंटन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन.
सोनभद्र ! पन्नूगंज थाना क्षेत्र के भवानीगांव निवासी भूमिहीन ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट में पट्टा आवंटन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कलेकट्रेट में सोमवार को दर्जनों महिलाएं और पुरुष पहुंचे उन्होंने कहा कि भवानी गांव में बड़ी संख्या में दलित भूमि है लेकिन उनके पास जमीन नहीं है। लेकिन उन्हें जमीन का पट्टा आवंटित नहीं किया जा रहा है, गांव के स्वर्ण उन्हें प्रताड़ित भी करते हैं।
हमारी मांग है कि गांव में जमीन को लेकर खुली बैठक रखी जाए। सभी लोगों को इकट्ठा करें जिनके पास जमीन नहीं है वो लोग इकट्ठा हो और उनको बैठक कर कुछ जमीन दी जाये। हमलोग एक बित्ता ज़मीन के लिए भी मोहताज है। स्वर्ण बिरादरी के लोग हम दलितों को जमीन का रास्ता तक देने को तैयार नहीं है। उधर से निकलना भी मुश्किल है। उनकी जमीन में अपनी गाय बैल को भी नहीं ले जा सकते। स्वर्ण तबका हमलोगों को प्रताड़ित करते हैं। दलित बिरादरी के लोगों को बाबा साहब ने संविधान में समानता का अधिकार दिया है।
लेकिन हमलोगों से सौतेला व्यवहार किया जाता है। हम लोगों की मांग है कि हम लोग एकदम भूमिहीन है। कई महिलाओं की पति नहीं है। जिसका पति नहीं है, जिसके सर से पति का साया उठ गया वह कहां जाएंगी, कोई व्यवस्था नहीं है। हम लोग को संविधान के अनुसार व्यवस्था चाहिए। डीएम से न्याय मिलने की उम्मीद से आई हैं। रहने के लिए जमीन या आवास मिले। जिससे कल के भविष्य बच्चे अच्छे से पढ़ सके। आज बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।