पूर्व विधायक राकेश सिंह ने खीरो ब्लॉक के खजुहा ग्राम पंचायत में किये गए कार्यों का उद्घघाटन एवं शिलान्यास

On

खजुहा ग्राम पंचायत में किये गए कार्यों का 

शिलान्यास 

खीरों-रायबरेली। खजुहा ग्रामसभा में 1 करोड़ से ज्यादा लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन ग्राम प्रधान अशोक तिवारी पूर्व विधायक राकेश सिंह  खंड विकास अधिकारी अंजू रानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर भावेश सिंह अन्य लोगों को अंग वस्त्र व राम दरबार प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

पूर्व विधायक राकेश सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि खजुहा ग्राम सभा में एक करोड़ से ज्यादा लागत में विभिन्न विकास कार्यों को संपन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत मनरेगा पार्क तिवारी खेड़ा प्राथमिक विद्यालय को बाउंड्रीवॉल, ग्राम सभा में बारात घर का ठीन सेट व चबूतरा खजुहा गांव से हरिपुर गांव तक डामर रोड का शिलान्यास किया ! पूर्व विधायक राकेश सिंह ने कहा जनता से किया वादा पूरा किया विधायक होते हुए भी जो काम वर्तमान विधायक को  करना चाहिए वह मैं बिना विधायक हुए कर रहा हूं।

Read More Raebareli : डीएम ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कम्बल

KHAJUHA  PARK

Read More दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश... पुलिस पर पथराव, चक्काजाम किया

इसी के बाद भारत माता की जय और जय श्री राम के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ!  मौके पर भाजपा नेता शिवराम सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार, शिवराज वर्मा, अशोक सिंह, धुन्नी सिंह, गौरप सिंह,जीतेन्द्र सिंह , अजय कुमार गुप्ता ,ग्राम प्रधान अशोक तिवारी, विकास अधिकारी आजू रानी  वर्मा, डॉक्टर भावेश सिंह , प्रधान बच्चन लाल, शशांक तिवारी ,अनूप गौड़ ,चौधरी लाल, राजू सिंह  एवं बेचू लाल कुशवाहा साहित भारी संख्या में  उपस्थित रहे !

Read More Mahakumbh 2025 : खालिस्तान समर्थक की धमकी के बीच सख्त होगी सुरक्षा, पुलिस और अखाड़ों के लिए रंग-कोडित ई-पास

Follow Aman Shanti News @ Google News