दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश... पुलिस पर पथराव, चक्काजाम किया

On

पीथमपुर। यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने का विरोध में आज पीथमपुर और सागौर का बाजार पूरी तरह से बंद है। इधर पीथमपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश की। आग बुझाकर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनके नाम राजकुमार रघुवंशी और राज पटेल बताए जा रहे हैं!

उधर प्रदर्शनकारियों की भीड़ रामकी कंपनी प्लांट तक पहुंचने की कोशिश करती रही है, जहां कचरा जलाया जाना है। इस दौरान पुलिस ने उन्हें बीच में रोका तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वापस पीछे खदेड़ दिया।

Read More Raebareli 03 दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन

गुरुवार तड़के कचरा पहुंचने के बाद विरोध में एकता नजर आने लगी है। साथ ही विरोध के स्वर भी मुखर हो रहे हैं। पीथमपुर के छत्र छाया गेट के सामने प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम करने का प्रयास भी किया। इसके बाद इन्होंने महू-नीमच रोड पर चक्काजाम कर दिया।

Read More Raebareli News Today : पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका से हड़कंप,

गुरुवार को विरोध रैली के बाद शुक्रवार को पीथमपुर बंद का आह्वान किया गया था। जिसके चलते शुक्रवार सुबह से ही पूरा पीथमपुर बंद है। सभी बाजार, मोहल्ले व मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बंद के समर्थन में पीथमपुर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। पीथमपुर के बस स्टैंड सांवरिया चौराहा और आजाद चौराहे पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं।

Read More ots registration : बिजली बकायेदारों के लिए शुरू की गई OTS स्कीम

इसके साथ ही पुलिस भी पूरे पीथमपुर के हर क्षेत्र में नजर बनाए रखी हुई है। शुक्रवार को दो तीन जगह विरोध के रूप में कुछ लोगों ने चक्काजाम करने का प्रयास किया था। हालांकि पुलिस की मौजूदगी के कारण चक्काजाम का प्रयास सफल नहीं रहा।

सभी छोटी से लेकर बड़ी दुकानें व होटलें भी पीथमपुर में बंद हैं। इसी तरह सागौर में भी सुबह से ही सभी व्यापार व दुकानें बंद रहीं। विरोध शांतिपूर्ण रूप से हो इसके लिए पीथमपुर में हर जगह पर पुलिस तैनात की गई है।

Follow Aman Shanti News @ Google News