ots registration : बिजली बकायेदारों के लिए शुरू की गई OTS स्कीम
By Satish Kumar
On
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा बकायेदारों को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चलाई जा रही है। 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक तीन चरणों में यह योजना चलेगी। योजना का लाभ शत-प्रतिशत बकायेदारों को मिल सके, इसके लिए प्रचार-प्रसार में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
उपखंड पर तैनात अधिकारियों से योजना चलने तक रविवार को भी कार्यालय के साथ ही कैश काउंटर खोलने को कहा गया है। चेतावनी दी गई है कि उदासीनता बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
Read More बड़ी तादाद में संविदा कर्मी मेमोरियल मैदान में मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के खिलाफ जमकर नारेबाजी
Read More Raebareli News : आटा चक्की कारखाने में घुसकर बदमाशों ने व्यक्ति को पीटा, इलाज के दौरान मौत
बिजली बकायेदारों के ओटीएस स्कीम
बकायेदारों को राहत देने के लिए बिजली विभाग ने ओटीएस शुरू किया है। इसे तीन चरणों में बांटा गया है। प्रथम चरण पूरा होने पर इसकी समीक्षा होगी। इसमें जिस उपकेंद्र पर बकायेदारों का पंजीकरण कम होगा, उसे आगे स्थिति सुधारने के निर्देश दिए जाएंगे। दूसरे चरण में भी ऐसा ही होगा और फिर अंतिम चरण पूरा होने के बाद जहां भी पंजीकरण कम मिलेगा, वहां तैनात उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता को बिना स्पष्टीकरण हटाया जाएगा।
इसे लेकर मुख्य अभियंता पीके सिंह द्वारा सभी अधिशासी अभियंताओं से प्रतिदिन बकायेदारों द्वारा कराए जा रहे पंजीकरण की रिपोर्ट ली जा रही है। बमरौली डिवीजन के अधिशासी अभियंता संतोष तिवारी का कहना है कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि बकायेदारों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए शत प्रतिशत पंजीकरण कराया जाएगा। प्रचार-प्रसार में कोई कमी न छोड़ी जाए।
Read More बड़ी तादाद में संविदा कर्मी मेमोरियल मैदान में मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के खिलाफ जमकर नारेबाजी
Read More Raebareli News : आटा चक्की कारखाने में घुसकर बदमाशों ने व्यक्ति को पीटा, इलाज के दौरान मौत
कितनी मिल रही छूट
प्रथम चरण 15 से 31 दिसंबर तक है। इसमें एक किलोवाट के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज में छूट दी जाएगी, जबकि दो किलोवाट या इससे अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अगर बकायेदारों ने चार किस्त में भुगतान की बात कही तो 50 प्रतिशत सरचार्ज माफ होगा।
दूसरा चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा। इसमें एक किलोवाट के घरेलू उपभोक्ताओं को 80 प्रतिशत सरचार्ज में छूट मिलेगी, जबकि दो किलोवाट या इससे अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चार किस्त में भुगतान करने वाले बकायेदारों का 40 प्रतिशत सरचार्ज माफ होगा।
तीसरा और अंतिम चरण 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें एक किलोवाट के घरेलू उपभोक्ताओं को 70 प्रतिशत सरचार्ज में छूट दी जाएगी। जबकि दो किलोवाट या इससे अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। चार किस्त में भुगतान करने वालों का सिर्फ 30 प्रतिशत सरचार्ज माफ होगा।