khiron news : सपा का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला, निष्पक्ष जांच की मांग
खीरों,रायबरेली ! संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में निरुद्ध कैदी की मौत हो गई थी। जेल में हुई कैदी के मौत के मामले में पुलिस ने तत्काल कैदी को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। जिस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।
परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा था और खीरों थाना अध्यक्ष के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जेल में जबरन बंद करने की बात कही जा रही थी। इसके बाद उप जिलाअधिकारी और विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करवाने की बात कहकर शव का अंतिम संस्कार कराया गया था।
मामला खीरों थाना क्षेत्र के मोहनपुर मजरे लोदीपुर गांव का है। जहां पर अवैध शराब से शराब बेचने मामले में खीरों पुलिस द्वारा मृतक रामदेव उर्फ गुड्डू को जेल में भेज दिया था। जहां पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के नेतृत्व में उनके प्रतिनिधित्व मंडल ने परिजनों से मुलाकात करते हुए मामले की जानकारी ली और परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग आपके साथ हर मोड़ पर खड़े हैं। इस पूरे मामले की जांच की रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंप जाएगी और परिवार को न्याय दिलाया जायगा।