पढ़ाई के साथ रोज़गार परक शिक्षा जरूरी-कुलदीप मीणि
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय हाई स्कूल चांदाटीकर में कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक आफ बड़ौदा के मैनेजर कुलदीप मणि ने कहा कि नयी पीढ़ी को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही रोजगार परक शिक्षा जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई सहित रोजगार के लिए बैंक सहायता कर रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बहाई चौकी प्रभारी थानाध्यक्ष राम कृपाल सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा में परिवहन नियमों का पालन करें,
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन विजय बहादुर यादव ने किया। धन्यवाद देते हुए कार्यालय प्रभारी भास्कर यादव ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा कम खर्च में अच्छी शिक्षा की व्यवस्था है, यही पर प्रवेश लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर विकास में योगदान करना चाहिए।