सीडीओ ने किया कल्याणपुर बैतिघाट क्षेत्र का निरीक्षण
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! रायबरेली-फतेहपुर जनपद के बीच स्थित कल्याणपुर बैतिघाट टापू पर फसे गोवंशों का मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली अर्पित उपाध्याय और मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर पवन कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करते हुए ड्रोन कैमरों से भी क्षेत्र का सर्वे कराया। संबंधित क्षेत्र में किसी भी गोवंश की क्षति होने की जानकारी नहीं। उन्होंने बताया कि गोवंशों के लिए हरे और सूखे चारे की आपूर्ति निर्बाध रूप करने के निर्देश संबंधित को दे दिये गए है। संबंधित खंड विकास अधिकारी और पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि पशुओं की नियमित रूप से चिकित्सकीय जांच कराई जाए और आवश्यकता होने पर टीकाकरण भी करें।
इस दौरान एसएफआरएफ की टीम लगातार मौके पर नजर बनाए हुए हैं। राहत सामग्री समय उपलब्ध कराई जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही जलस्तर कम हो जाएगा पशुओं को पुनः सुरक्षित पुनर्स्थापित करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के उप जिला अधिकारी अभिषेक वर्मा, दोनों जनपदों के खंड विकास अधिकारी सहित पशु चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।