पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का मनाया गया जन्मदिन

On

गंजडुंडवारा नगर कार्यालय नगर अध्यक्ष तारिक़ महमूद मंसूरी के आवास पर सपा पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान साहब के जन्मदिन को पटियाली विधायक  नादिरा सुल्तान  ने केक काट कर जन्मदिन मनाया और उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ की l
 केक काटने के बाद पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान ने निदा पब्लिक स्कूल में बच्चों को कॉपी पेंसिल उपहार वितरण किया 
 अभय प्रताप, प्रांजल यादव, खलील खान,तारिक महमूद मंसूरी, असहब हुसैन, राजू वाल्मीकि, विनीत सविता,पुष्पेंद्र यादव,निर्दोष तिवारी, अनवार अख्तर, अशरफ कुरेशी,  राशिद अली,मुदस्सिर हुसैन,राजू ,अजय, महेंद्र शाक्य,प्रवेश,राशिद महमूद,तौसीफ,आकिब दानिश, चंदा आदि लोग मौजूद रहे ।।

Follow Aman Shanti News @ Google News