Raebareli News: राधा कृष्ण संस्कृत महाविद्यालय में देखा गया संस्कृत छात्रवृत्ति शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
रायबरेली । संस्कृत शिक्षा का उन्नयन भारतीय वैदिक परंपरा को जीवंत करने का माध्यम बनी प्रदेश सरकार ने संस्कृत के विद्यालयों को सुदृढ़ करने का काम किया है । उक्त बातें संस्कृत विद्यालयों के बच्चों को छात्रवृत्ति वितरण आयोजित समारोह मैं बतौर मुख्यअतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने व्यक्त किए। माननीय मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में श्रीराधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय डलमऊ में छात्रवृत्ति वितरण समारोह में पहुँचे शिक्षक विधायक ने कहा कि वेदों की ओर लौटने का समय आ गया है, जिसमें प्रदेश की सरकार भरपूर योगदान दे रही है ।
आज के आधुनिक समय में कंप्यूटर की दुनिया को भी संरक्षित करने का काम संस्कृत शिक्षा ने ही किया है। जिसमें हमें सफलता हासिल हुई है । वहीं संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक एवं पीठाधीश्वर स्वामी देवेंद्रानन्द गिरी महाराज ने संस्कृत शिक्षा उन्नयन के लिए अपने विचार व्यक्त किये तथा संस्कृत के छात्रों को शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उत्साहित किया । कार्यक्रम सरस्वती वन्दना तथा मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुआ । सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा सम्पादित किये गये माननीय मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया ,जिसे छात्रों द्वारा देखा गया छात्र जश्न मनाकर उत्साहित रहे ।