Raebareli News : राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ने डीएम-एसपी संग बचत भवन में की बैठक

On

रायबरेली,अमन शांति। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने बचत भवन सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बचत भवन सभागार में बैठकर कर जनपद की महिलाओं की समस्याओं के निराकरण में हुई कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि महिलाओं से संबंधित जो भी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं चलाई जा रही है उनको धरातल पर समय से लागू कराया जाए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जाए। जिससे कि महिला अपराधों में कमी लाई जा सके।

उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नए कानून बनाये गए है। उन्होंने कहा कि जिला कारागार में महिला बंदियों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाए। जिससे कि सजा उपरांत वह अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकें। उन्होंने कहा कि कारागार में महिलाओं योग शिक्षा भी दी जाए साथ ही उनकी चिकित्सा संबंधी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। वृद्धा आश्रमों में रह रहे वृद्ध जनों के मनोरंजन, स्वास्थ्य, भोजन, पानी, दवा, साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। सभी वृद्ध आश्रमों में नर्स की नियुक्ति की जाए जिससे कि उन्हें समय से दवाई दी जा सके। इसके अतिरिक्त निर्वाचन के समय वृद्ध जनों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Read More UP News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम योगी के "बटेंगे तो कटेंगे" नारे पर ये क्या कह दिया..

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि महिलाओ को पंचायत से पार्लियामेंट तक पहुचाया जा सके। आज के समय में महिलाएं किसी से भी पीछे नहीं है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और अपनी योग्यता से सभी को प्रभावित कर रही है। देश- दुनिया का उत्थान तभी संभव है जब महिलाओं का उत्थान होगा।

Read More RaeBareli : डेंगू की बीमारी से कन्हैया लाल यादव का निधन



Read More UP Family Id Ragistration 2024 फैमिली आईडी कार्ड के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन | घर बैठे बनाए फैमिली आईडी कार्ड

Follow Aman Shanti News @ Google News