Raebareli रायबरेली में किशोरी से अमानवीय जबरन जहर पिलाकर होठों पर डाला फेवीक्विक

On

रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी को जागरण सिर्फ जहरीला पदार्थ पिला दिया गया बाल के होठों पर फैब्रिक डाल दिया गया पुराने रंग जिसके चलते युवक ने घटना को अंजाम दिया हालत गंभीर होने पर किसी भी को कस जिले अस्पताल रिफर्र कर दिया 

गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे फकीरा निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को ताहिर देकर बताया कि 13 अगस्त की शाम 7:00 बजे उसके 17 वर्ष से छोटी बहन पुष्पा घर से सांस के लिए जा रहे थे पुराने रंजिश के चलते स्पीकर अगाचीपुर निवासी विकास में बहन के साथ मारपीट की थी साथ है जबरन कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया गया 

Read More Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana, Objectives, Eligibility

इसके बाद होठों पर फेविक्विक डाल दिया बहन किसी तरह घर पहुंचे जानकारी होने पर बहन को कस पहुंचाया गया जहां उसके हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया बहन के इलाज करने के चलते घटना की तारीख देने में देरी हुई तथा थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि कार्य के आधार पर विकास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है उसकी तलाश की जा रही है।

Read More Sonbhadra news today : राजकीय बालिका इण्टर कालेज दुद्धी में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

Follow Aman Shanti News @ Google News