breaking news : क्रिकेट/एथलेटिक्स बालक जूनियर वर्ग खेल प्रतियोगिता का आयोजन

On

रायबरेली !
जिला क्रीडाधिकारी धीरेन्द्र कुमार पुरूषोत्तक ने बताया कि खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा 27 से 29 नवम्बर 2024 तक टेबल टेनिस बालक/बालक जूनियर वर्ग, क्रिकेट-बालक जूनियर वर्ग, एथलेटिक्स बालक जूनियर वर्ग जिला स्तरीय प्रजियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अनुसार आज एथलेटिक्स बालक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके परिणाम इस प्रकार रहा।
 
*एथलेटिक्स बालक वर्ग-100 मीटर* 
 प्रथम- विशाल सिंह
द्वितीय- मोहित 
तृतीय- आदित्य 
 
*एथलेटिक्स बालक वर्ग-200 मीटर* 
प्रथम- मोहित 
द्वितीय- योगेश मौर्य 
तृतीय- आदित्य 
 
*एथलेटिक्स बालक वर्ग-400 मीटर* 
प्रथम- नीरज 
द्वितीय- आशीष कुमार 
तृतीय- सुमित
 
*एथलेटिक्स बालक वर्ग-800 मीटर* 
प्रथम- नीरज 
द्वितीय- सुमित
तृतीय- उमेश
 
*एथलेटिक्स बालक वर्ग-1500 मीटर* 
प्रथम- नीरज 
द्वितीय- शिवाकांत साहू 
तृतीय- आशीष कुमार
 
*एथलेटिक्स बालक वर्ग-3000 मीटर* 
प्रथम- शिवाकांत 
द्वितीय- अनुज 
तृतीय- आशीष कुमार 
 
*एथलेटिक्स बालक वर्ग-लंबीकूद* 
प्रथम- विशाल सिंह 
द्वितीय- मोहित 
तृतीय- नागेश
 
*एथलेटिक्स बालक वर्ग-शाटपूट* 
प्रथम- योगेश मौर्य
द्वितीय- शैलेन्द्र सिंह 
तृतीय- नागेश 
 
*एथलेटिक्स बालक वर्ग-जेवलिंग* 
प्रथम- अभिषेक 
द्वितीय- विशाल सिंह 
तृतीय- हरिकृष्ण 
 
*एथलेटिक्स बालक वर्ग-डिस्कस* 
प्रथम- शैलेन्द्र सिंह 
द्वितीय- वीरेंद्र कुमार 
तृतीय- योगेश मौर्य
 
निर्णायक- मो० शोएब खां 2- विमलेश 3- प्रियांशु सिहं 4- विमल कुमार 5- किरन कुमारी 6- हिमांशु 7- नरेश कुमार निषाद 8- सुनील कुमार 9- करन कुमार 10- कुलदीप कुमार। 
इसी प्रकार आज जिला स्तरीय क्रिकेट बालक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन में पहला सेमीफाइनल मैच श्री शारदा स्पोर्टस क्लब रायबरेली बी टीम बनाम यूथ क्रिकेट एकेडमी ए के बीच हुआ जिसमें कि श्री शारदा स्पोर्टस क्लब रायबरेली बी ने 54 रन से विजयी रही। वही दूसरा सेमीफाइनल मैच श्री शारदा स्पोर्टस क्लब रायबरेली ए बनाम नादीम सिददीकी क्रिकेट एकेडमी रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें कि श्री शारदा स्पोर्टस क्लब रायबरेली ए 54 रनो से विजयी रही।
 
फाईनल मैच का मुकाबला श्री शारदा स्पोर्टस क्लब रायबरेली ए बनाम श्री शारदा स्पोर्टस क्लब रायबरेली बी के मध्य 29 नवम्बर 2024 को खेला जायेगा। प्रतियोगिता के दौरान अत्याधिक गणमान्य लोग उपस्थित होकर मैच का आन्नद लिया। खेल भावना की सरहाना की। प्रतियोगिता के मैच का उदघाटन व संचालन धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम, जिला कीडाधिकारी, रायबरेली के द्वारा किया गया। कीडाधिकारी द्वारा खिलाडियों को खेल के प्रति उत्साह बढाया एवं बढ़िया खेल प्रर्दशन करने हेतु प्रेरित किया। इस भव्य प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु बाबूलाल, मन्जू, नरेश कुमार निषाद, अश्वनी चन्द्रा, शोएब खान, कोच द्वारा सहयोग प्रदान किया गया साथ विभाग की ओर से दिये गये दिशा-निर्देशों तथा उच्चाधिकारियों के अनुपालन में प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।
 
प्रतियोगिता के अवसर पर वरिष्ठ खिलाडीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता और अन्त में कीडाधिकारी रायबरेली ने प्रतियोगिता में आये हुऐ समस्त खिलाडियों एवं आगन्तुको दर्शकों का आभार प्रकट किया।
Follow Aman Shanti News @ Google News