Moradabad: काशीपुर हाईवे पर बाइक फिसली, किसान की हुई मौत
मुरादाबाद ! काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर ऊर्फ चमारपुरा के सामने बाइक फिसलने से किसान की मौत हो गई.सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपी वाला निवासी मोहम्मद असलम (45) पुत्र लटूर बाइक से अपने गांव से काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर ऊर्फ चमरपुरा में खाद लेने के लिए जा रहा था.जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचा तो बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. किसान का हेलमेट चकनाचूर हो गया और वह गंभीर घायल होकर तड़पने लगा.
सीएमओ दफ्तर में एनएचएम संविदा कर्मी के साथ मारपीट के मामले को लेकर हरकत में आए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. एसीएमओ डॉ.भारत भूषण के नेतृत्व में गठित कमेटी में डॉ.प्रवीण श्रीवास्तव और डॉ.नरेंद्र सिंह शामिल हैं.सीएमओ दफ्तर में कार्यरत बाबू पर दफ्तर में ही एनएचएम संविदा कर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप है.मामले को लेकर एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ मुखर हो गया था.सीएमओ डॉ.कुलदीप सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर पर मामले की जांच करके उपयुक्त कार्यवाही की जाएगी.