moradabad local news : भाजपा नेता अनुज चौधरी हत्या का आरोपी सतेंद्र गिरफ्तार,एक लाख था इनाम
By Satish Kumar
On
मुरादाबाद। नया मुरादाबाद के पार्श्वनाथ सोसायटी में बीते साल भाजपा नेता अनुज चौधरी की सरेशाम हत्या का आरोपी सतेंद्र, जो एक लाख का इनामी था, को गिरफ्तार कर लिया गया है। अफजलगढ़ निवासी आरोपित सतेंद्र को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर मझोला पुलिस को सौंप दिया। मझोला पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
इस मामले में अब तक दो आरोपितों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि सतेंद्र फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पहले इनाम घोषित किया गया था, जिसे हाल ही में एडीजी द्वारा बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया था।
Tags Moradabad news Moradabad News in Hindi Moradabad News accident moradabad local news moradabad local news channel live moradabad local news live moradabad local news channel moradabad local news today moradabad news today moradabad news paper today moradabad news live moradabad news today in hindi