UP Crime : रिटायर्ड फौजी निकला छोटे भाई का हत्यारा...संपत्ति विवाद में गोली मारी; पुलिस ने 20 दिन बाद किया खुलासा
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
विवेचना के दौरान यह खुलासा हुआ कि सूरजपाल, हेतराम का सगा बड़ा भाई था और रिटायर्ड फौजी था। सूरजपाल के तीन भाई थे, भीमचंद, जो आगरा में रहते थे और हेतराम, जो गांव में खेती-बाड़ी करते थे। इन तीनों भाइयों के मकान एक-दूसरे के पास बने हुए थे और उनके पास दो बीघा खाली जमीन थी।संपत्ति को लेकर भाइयों में था विवाद
यह विवाद तब गहरा गया, जब भीमचंद ने अपनी हिस्से की जमीन और मकान हेतराम को बेच दिया, जबकि सूरजपाल अपनी हिस्सेदारी की जमीन पर कब्जा करना चाहता था। इसके अतिरिक्त भाइयों के साझा खेत में खड़े बांसों को लेकर भी विवाद था। हेतराम ने कुछ बांसों को कटवा लिया था, जिस कारण सूरजपाल और हेतराम के बीच रंजिश बढ़ गई थी।
19 नवम्बर को सूरजपाल ने अपने छोटे भाई हेतराम को बांसों के पास बैठे हुए देखा और उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हेतराम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सूरजपाल को शक के घेरे में लिया और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया
पुलिस ने सूरजपाल के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह हत्या संपत्ति विवाद और पारिवारिक रंजिश के चलते हुई थी और पुलिस जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।