UP Crime : रिटायर्ड फौजी निकला छोटे भाई का हत्यारा...संपत्ति विवाद में गोली मारी; पुलिस ने 20 दिन बाद किया खुलासा

On

मैनपुरी। मैनपुरी में 20 दिन पहले दिनदहाड़े हुई वृद्ध की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सगे बड़े भाई सूरजपाल ने अपने छोटे भाई हेतराम की हत्या की थी। मामला जमीनी विवाद और बांसों के कटवाने को लेकर हुआ था। पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से इस हत्याकांड का खुलासा किया और आरोपी सूरजपाल को हत्या में प्रयुक्त तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है।

 

Read More up news : ‘महाकुंभ बनेगा अध्यात्म, उद्यम और मजबूत विदेशी रिश्तों का संगम

Read More UP News : मण्डलायुक्त ने महाकुंभ 2025 के लिए की जा रही तैयारियों की विभागवार की समीक्षा

मामला 19 नवम्बर का है। थाना क्षेत्र के गांव हरगनपुर में 65 वर्षीय हेतराम की हत्या कर दी गई थी। उनके बेटे वीरेश कुमार ने इस हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो यह मामला सगे भाइयों के बीच संपत्ति और जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ पाया गया।

 

Read More up news : ‘महाकुंभ बनेगा अध्यात्म, उद्यम और मजबूत विदेशी रिश्तों का संगम

Read More UP News : मण्डलायुक्त ने महाकुंभ 2025 के लिए की जा रही तैयारियों की विभागवार की समीक्षा

पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

विवेचना के दौरान यह खुलासा हुआ कि सूरजपाल, हेतराम का सगा बड़ा भाई था और रिटायर्ड फौजी था। सूरजपाल के तीन भाई थे, भीमचंद, जो आगरा में रहते थे और हेतराम, जो गांव में खेती-बाड़ी करते थे। इन तीनों भाइयों के मकान एक-दूसरे के पास बने हुए थे और उनके पास दो बीघा खाली जमीन थी।

संपत्ति को लेकर भाइयों में था विवाद

यह विवाद तब गहरा गया, जब भीमचंद ने अपनी हिस्से की जमीन और मकान हेतराम को बेच दिया, जबकि सूरजपाल अपनी हिस्सेदारी की जमीन पर कब्जा करना चाहता था। इसके अतिरिक्त भाइयों के साझा खेत में खड़े बांसों को लेकर भी विवाद था। हेतराम ने कुछ बांसों को कटवा लिया था, जिस कारण सूरजपाल और हेतराम के बीच रंजिश बढ़ गई थी।

Read More Etah News : एटा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियो की हुई मौत

 

Read More up news : ‘महाकुंभ बनेगा अध्यात्म, उद्यम और मजबूत विदेशी रिश्तों का संगम

Read More UP News : मण्डलायुक्त ने महाकुंभ 2025 के लिए की जा रही तैयारियों की विभागवार की समीक्षा

19 नवम्बर को सूरजपाल ने अपने छोटे भाई हेतराम को बांसों के पास बैठे हुए देखा और उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हेतराम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सूरजपाल को शक के घेरे में लिया और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।

 

Read More up news : ‘महाकुंभ बनेगा अध्यात्म, उद्यम और मजबूत विदेशी रिश्तों का संगम

Read More UP News : मण्डलायुक्त ने महाकुंभ 2025 के लिए की जा रही तैयारियों की विभागवार की समीक्षा

पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया

पुलिस ने सूरजपाल के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह हत्या संपत्ति विवाद और पारिवारिक रंजिश के चलते हुई थी और पुलिस जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

Follow Aman Shanti News @ Google News