Maharajganj Accident: महराजगंज में छात्राओं से भरी मदरसा की बस पलटी, मची चीख-पुकार; पांच घायल
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बस फिटनेस समाप्त और रजिस्ट्रेशन निरस्त होने के बाद भी अवैध रूप से संचालित हो रही थी।
ग्राम सभा बैजौली टोरा धनहां में कुल्लिया आयशा निशवा मदरसा संचालित है। बस चालक छोटू ग्राम सभा बड़हरा से लगभग 24 छात्राओं को बैठाकर चला, रास्ते में रानीपुर रजवाहा नहर पुल के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क के बगल खेत में पलट गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।
आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद को पहुंचे और बस का शीशा तोड़कर छात्राओं को बाहर निकाला गया। इसी बीच मौका देखकर चालक फरार हो गया। घायल छात्रा गुलअफ्शा का श्यामदेउरवा के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा।
घटना की सूचना मिलते ही कई छात्राओं के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और छात्राओं को अपने घर लेकर चले गए। जबकि अन्य छात्राओं को सुरक्षित घर भेजवाया गया। उधर घटना के बाद मदरसा में छुट्टी कर दी गई है।
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। चार-पांच छात्राओं को मामूली खरोंच आईं है। बस को थाने लगाया गया है।
एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि बस का रजिस्ट्रेशन गोरखपुर आरटीओ कार्यालय में हुआ था, जिसका रजिस्ट्रेशन काफी पहले ही निरस्त किया जा चुका है। फिटनेस भी समाप्त हो चुका है। मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।