Hardoi Road Accident: यूपी के हरदोई में बड़ा हादसा, DCM की टक्कर से ऑटो सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत
By Satish Kumar
On
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी है।
कटरा बिल्हौर हाइवे पर रोशनपुर के पास ऑटो और डीसीएम की टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें छह महिला, एक पुरुष, एक किशोरी समेत दो बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी पहुंचे हैं। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
रोज हो रहे हैं सड़क हादसे
जिले में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मल्लावां क्षेत्र में सोमवार की रात तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक की मौत हो गई, जबकि कार सवार प्रधान के पति समेत चार घायल हो गए। वहीं, कोतवाली देहात और बघौली थाना क्षेत्र में सोमवार शाम हुए हादसे में किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई।मल्लावां के ग्राम सुमेरपुर के मजरा महनेपुर के नरेंद्र की पत्नी ग्राम प्रधान हैं। नरेंद्र का बेटा विवेक राजस्थान के सीकर में रहकर पढ़ाई करता है। दीपावली पर वह घर आया था। सोमवार को नरेंद्र अपने बेटे को छोड़ने गए थे। उनके साथ छोटा बेटा अमित व गांव के कुन्हालाल, कल्याण सिंह,रामचंद्र ,छेदीलाल भी थे। सीकर से लौटते समय कार नरेंद्र खुद चला रहे थे।
सोमवार की रात मल्लावां -मेहंदीघाट मार्ग पर शुक्लापुर के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें कुन्हालाल की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। चिकित्सक ने नरेंद्र, अमित, रामचंद्र की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
वहीं अन्य हादसों में हरियावां के ग्राम भदेउरा के गोपेश को सोमवार की शाम बघौली के ग्राम राजेपुर स्थित बहन की ससुराल से लौटते समय हरदोई-लखनऊ मार्ग पर बम्हनाखेड़ा के पास बोलेरो की टक्कर से मौत हो गई। उनके श्रीकांत घायल हो गए। एक अन्य घटना में कछौना क्षेत्र में हुई। यहां के समसपुर अमीदान सोमवार की शाम भीरीघाट के पास सड़क पार कर रही थीं। इसी समय तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए 100 पलंग चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां चिकित्सक ने अमीदन को मृत घोषित कर दिया।