Hardoi local news : 8 हजार रुपये के लिए बड़े भाई की हत्या, सिर पर डंडे से मारा... मां ने छोटे बेटे पर दर्ज कराया केस
जल जीवन मिशन में ठेकेदारी करते थे धीरेश और श्रवण
हरपालपुर के ग्राम चौंसार के रहने वाले श्रवण कुमार अपने छोटे भाई धीरेश के साथ बदायूं में जल जीवन मिशन में ठेकेदारी करते थे। साथ में श्रवण के ससुर बिलग्राम के जलालपुर के घनश्याम भी काम करते थे। कुछ माह से श्रवण की पत्नी रीतू अपनी सास राजकुमारी के साथ जलालपुर मायके में रहने लगी थीं।
दोनों भाइयों के बीच हुआ था विवाद
परिजनों के अनुसार, शनिवार शाम धीरेश बदायूं में चल रहे काम का हिसाब लेकर घर आया था। धीरेश नशे की हालत में था। आठ हजार रुपये को लेकर श्रवण और धीरेश के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गुस्साए धीरेश ने श्रवण के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। श्रवण लहुलूहान हो गया।
उपचार के बाद श्रवण की हो गई थी मौत
इस बीच परिजन भी मौके पर पहुंचे। मौका पाते ही आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया। परिजन गंभीर रूप से घायल श्रवण को लेकर सीएचसी गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात श्रवण की मौत हो गई।
मां ने आरोपी बेटे के खिलाफ मारपीट का दर्ज कराया केस
घटना की रात मां राजकुमारी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी धीरेश के खिलाफ मारपीट की एफआइआर दर्ज कर ली थी। इस संबंध में कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि मारपीट का मामला पहले से दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मारपीट की धारा को गैर इरादतन हत्या में बदल दिया जाएगा।