Raebareli News : हाजीपुर में आयोजित होगा स्मृतिशेष कैलाशनाथ सिंह स्मृति काव्य एवं सम्मान समारोह
By Satish Kumar
On
रायबरेली। जिले के पूरे लाल साहब हाजीपुर में 17 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर 1 बजे स्मृतिशेष कैलाशनाथ सिंह स्मृति काव्य एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में वाणी पुत्र मधुप 'नरकंकाल', मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।