जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर,वसूली व निर्धारित एजेंडा के कार्यो की समीक्षा कर प्रगति लाने के दिए निर्देश

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कर करेत्तर,वसूली व निर्धारित एजेंडा बिंदुओं के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने परिवहन,आबकारी,सिंचाई, विद्युत,वन,व्यापार कर,खनन,स्टाम्प,नगर निकाय सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली के कार्यों की समीक्षा की तथा कम वसूली करने वाले विभागों को प्रगति लाने के निर्देश दिए।
 
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वरासत व अन्य राजस्व के कार्यों सहित जन समस्याएं सुनकर मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये। उन्हें अपने क्षेत्रों में राजस्व कार्याे की प्रगति के लिए नियमित रुप से निरीक्षण कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग के अधिकारी से कहा कि अवैध वाहनों एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर चालान करने की कार्यवाही नियमानुसार की जाए। जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग को निर्देश दिया कि प्रवर्तन का कार्य बढ़ाये और नियमानुसार कर आदि की वसूली को सुनिश्चित कर लक्ष्य को प्राप्त करे।
 
सिंचाई विभाग से नहरों के रख रखाव और क्षेत्र को दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। मंडी सचिवों को निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरों को सही करा लिया जाए। साथ ही मंडी के प्रवेश और निकासी गेट को सुरक्षित करा लिया जाए। नगर निकायों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह,अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) सिद्धार्थ, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा,नगर मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र श्रीवास्तव सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News